बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि अलवर जिले के गाँव रौनिजा जाट के मूल निवासी राम कुमार प्रजापति 5 फरवरी, 2023 को राजपथ स्थित अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर हॉल नई दिल्ली में कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 से सम्मानित किए जाएंगे । ये वर्तमान में स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ ,अलवर में हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।यह सम्मान विभिन्न कार्य क्षेत्रों में देश के प्रतिष्ठित 100 चयनित व्यक्तियों को दिया जा रहा है।
यह सम्मान इन्हें उत्कृष्ट कविता व साहित्य सृजन के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह अवार्ड भारत भूषण महंत व पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य( भारत सरकार ) श्री नानक दास जी महाराज , सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ,नानक नगरी,बड़ी खाटू, नागौर के सानिध्य में दिया जा रहा है। यह हमारे जिले के लिए बड़े ही सम्मान और गौरव की बात है।उन्हें अब तक कई बड़े सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।हाल ही में उन्होंने नेशनल जम्बूरी रोहट पाली में अपने स्काउट दल का नेतृत्व करते हुए अलवर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। जिसकी सराहना केबिनेट मंत्री श्री टीका राम जी जूली व अलवर कलेक्टर आदरणीय जितेंद्र कुमार जी सोनी ने भी की है।अलवर स्काउट व गाइड कार्यालय की सीईओ आदरणीया कल्पना जी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया है।